कलेक्‍टर चंद्रा ने जिला अधिकारियों के साथ जावद में की जनसुनवाई
Report By: desk | 25, Mar 2025
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

आजनसमस्‍याओं के निराकरण की अभिनव पहल

जावद। कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा द्वारा जनसमस्‍याओं के निराकरण की अभिनव पहल करते हुए अब उपखण्‍ड, तहसील, विकासखण्‍ड, नगरीय निकाय, मुख्‍यालयों पर भी जनसुनवाई कर, जनसमस्‍याओं का निराकरण किया जा रहा हैं। इसी क्रम में कलेक्‍टर ने मंगलवार को जनपद सभाकक्ष जावद में जिला अधिकारियों के साथ जनसुनवाई में आवेदकों की समस्‍याएं सुनी और उनका समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर  एसडीएम प्रीति संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर चंद्रसिह धार्वे सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी एवं विकासखण्‍ड स्‍तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 

आवेदकों को मिली सुविधा, समय की हुई बचत- 

इस तरह उपखण्‍ड मुख्‍यालय जावद पर कलेक्‍टर द्वारा जनसुनवाई करने से मनासा एवं क्षेत्र के ग्रामीणों को अपनी समस्‍याओं के निराकरण के लिए उपखण्‍ड मुख्‍यालय पर ही सुविधा मिल गई है। दूरस्‍थ ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों को अपनी समस्‍याओं के समाधान के लिए जिला मुख्‍यालय नहीं आना पड़ा, इससे उन्‍हें समय एवं धन की बचत भी हुई हैं। कलेक्‍टर द्वारा उपखण्‍ड मुख्‍यालय पर की गई जनसुनवाई की ग्रामीणों ने सराहना की हैं।


नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |