जावद प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी गठित
Report By: desk | 10, Feb 2025
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

प्रेस क्लब के सदस्यगण 

जावद। रविवार को जावद प्रेस क्लब की नवीन कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में पत्रकार हितों को लेकर विचार-विमर्श किया गया, जिसमें सभी पत्रकारों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए। इसके उपरांत सर्वसम्मति से आकाश श्रीवास्तव को अध्यक्ष, विकास ओझा को सचिव, नंदकिशोर दमामी को उपाध्यक्ष, अभिषेक भारद्वाज को कोषाध्यक्ष और आशीष बंग को सहसचिव नियुक्त किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार जगदीश न्याती, विजय जोशी, दीपेश जोशी सहित कई गणमान्य पत्रकार उपस्थित रहे। उपस्थित सदस्यों ने नई कार्यकारिणी का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं।


नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |