जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जिला पंचायत में पौधारोपण
Report By: Desk | 08, Jun 2024
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

नीमच। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत नीमच जिले में कलेक्टर दिनेश जैन के नेतृत्व एवं जिला पंचायत सीईओं गुरु प्रसाद के मार्गदर्शन में सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम पंचायत में जल संरक्षण के कार्यों के साथ-साथ वृक्षारोपण की तैयारी भी प्रारंभ हो गई है । इसी के तहत 8 जून को जिला पंचायत परिसर में जिला पंचायत अध्‍यक्ष सज्जन सिह चौहान एवं जिला पंचायत सीईओं गुरु प्रसाद की उपस्थिति में स्प्रींग वुड अकेडमी के एनसीसी कैडेट्स के सहयोग से 150 पौधे रोपने की तैयारी  की गई है। इसके तहत 150 गड्ढे खोदे गए और नीम , चम्पा और आंवला के 60 पौधे भी रोपित किए गए । इस अवसर पर पीजी कालेज इचार्ज एन.सी.सी. डाँ महेन्द्र शर्मा , स्प्रीगवुड स्कुल एन.सी.सी.इंचार्ज कुलदीप सिंह , एन.सी.सी. केडेट्स व जिला पंचायत का स्टाफ भी उपस्थित  रहा ।



नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |