जब पिएंगे ये रिफ्रेशिंग समर ड्रिंक, भीषण गर्मी होगी चुटकियों में दूर
Report By: नीमच खबर डेस्क | 14, Mar 2023
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

गर्मी के सीजन में हर दिन गर्मी से दो-चार होना पड़ता है। इसकी वजह से पूरे दिन प्यास लगती है और गला सूखता रहता है। वहीं इस समय खाने का भी मन कम ही करता है। अगर घर से बाहर निकलते हैं, तो लू, पेट खराब, कमजोर इम्यूनिटी से सामना करना पड़ता है। इन्हीं सब कारणों से गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा तरल पदार्थ पीने का मन करता है। ऐसे में डॉक्टर भी ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ पीने की सलाह देते हैं। इसके लिए आप घर पर ही समर ड्रिंक का मजा ले सकते हैं, वो भी मिनटों में। ये समर Beverages बहुत ही हेल्दी होती हैं। गर्मी में शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए इन Summer Drinks को अपनी डेली डाइट में जरूर शामिल करें। इनके सेवन से पेट से जुड़ी समस्याएं दूर होती है और इम्यूनिटी भी मजबूत होती है। वहीं टेस्ट की बात करें, तो ये Summer Beverages टेस्ट में बहुत ही मजेदार होती हैं। इनको पीने के लिए आपको घर से भी बाहर नहीं निकलना होगा और जब मन चाहे तब आराम से पी सकते हैं। वैसे भी रोजाना नई-नई रिफ्रेशिंग ड्रिंक जैसे आम पना, जल जीरा, ठंडाई, गुलाब शरबत, गुलकंद, नमकीन छाछ, नींबू पानी, तरबुज शेक को ट्राई करने का अपना एक अलग ही मजा है। वैसे तो ऑनलाइन बहुत सारे Beverages मौजूद हैं। 


नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |