टेस्ट के साथ हेल्दी भी है यह डीश
Report By: । नीमच खबर | 18, Mar 2024
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

मोठ की चाट की रेसिपी

दिन भर काम की धकान के बाद शाम की हल्की फुल्की भूख के लिए बेस्ट ऑप्शन ढूंढना हमारे लिए कई बार मुश्किल हो जाता है। वैसे तो हम समोसे और पकोड़े को हल्की भूख मिटाने के लिए एक अच्छा ऑप्शन मानते हैं। लेकिन ये चीजें खाने में जितनी टेस्टी लगती हैं, उतनी ही अनहेल्दी होती हैं। इनका सेवन करने से वजन और बैड कोलेस्ट्रॉल तेजी से बढ़ता है। साथ ही बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। इस बात का ध्यान रखें कि आप शाम की भूख मिटाने के लिए हेल्दी ऑप्शन का चुनाव करें। आज हम आपके लिए मोठ की चाट की रेसिपी लेकर आए हैं। यह स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद है। इसमें प्रोटीन, विटामिन और कई सारे मिनरल्स होते हैं।


image
नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |