भारत विकास परिषद व महिला मंडल जावद के तत्वाधान में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन 25 से
Report By: Desk | 24, May 2024
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

जावद।  भारत विकास परिषद शाखा जावद व महिला मंडल के तत्वावधान में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन शनिवार 25 मई से किया जा रहा है  भाविप के अध्यक्ष मधुसूदन मुछाल व सचिव महेश सोनी ने बताया कि  आरोग्य के प्रति सभी लोगों सजग करते हुए तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारत विकास परिषद शाखा जावद की महिला प्रमुख तथा महिला पतंजलि योग समिति जावद तहसील प्रभारी तथा नगर की  महिला चिकित्सक डॉ. रचना सिंहल द्वारा सभी योग साधकों को योग क्रिया का प्रशिक्षण दिया जाएगा । योग शिविर में महिला और पुरुषों के बढ़ती उम्र में होने वाले आम बीमारी जैसे मोटापा,  चिड़चिड़ापन , हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज ,थाइरॉएड तथा महिलाओं में मासिक धर्म की अनियमितता, तनाव ,निद्रा ,अत्यधिक नकारात्मक विचार आना ,डाइजेशन की समस्या, कमर दर्द ,घुटनों के में दर्द  ,जोड़ों में दर्द जैसी अनेक बीमारियों के लिए योग एवं ध्यान सीखकर इन सभी व्याधियों से कैसे दूर रहा जाए इसके भी उपाय बताए जाएंगे । अधिक से अधिक संख्या में योग शिविर में पधार कर स्वास्थ्य का लाभ लेने का आग्रह परिषद ने किया है । यह योग शिविर पूर्ण: तया निशुल्क है। शिविर दिनांक 25 मई 2024 से 27 मई 2024 तक, ओसवाल लोढे साज भवन आचार्य हुकुमचंद मार्ग जावद में आयोजित होगा।


नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |