कभी-कभार एकाध पेग पीने वालों को भी हो सकती है गम्भीर बीमारी, WHO ने किया लोगों अलर्ट...
Report By: विवेक बैरागी | 12, Jan 2023
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

अल्कोहल या शराब हेल्थ के लिए अच्छी नहीं लेकिन,इसीलिए, बहुत से लोग कभी-कभार पार्टियों में थोड़ी-बहुत पीने की बात करते हैं। तो वहीं, कुछ साल में एकाध बार थोड़ी-सी शराब पीकर किसी खास दिन को सेलिब्रेट करते हैं। लेकिन, एक्सपर्ट्स के अनुसार थोड़ी-सी भी शराब पीने से स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है और कैंसर जैसी गम्भीर बीमारियों का रिस्क बढ़ सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक नयी रिपोर्ट के आधार पर बयान दिया है कि कम मात्रा में भी शराब पीने से लोगों की हेल्थ पर इसका खराब असर पड़ सकता है। 

अल्कोहल पीने वालों को है कैंसर का रिस्क

लैंसेट पब्लिक हेल्थ जर्नल में प्रकाशित इस रिपोर्ट के अनुसार, थोड़ी-सी मात्रा में अल्कोहल का सेवन करने से 7 अलग-अलग तरह के कैंसर का रिस्क बढ़ सकता है। इस स्टडी के अनुसार, थोड़ी-सी मात्रा में भी अल्कोहल का सेवन आपके शरीर के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। WHO के गैर संक्रामक विभाग से जुड़ी डॉ. कैरिना फरेरा ने इस बारे में कहा कि, इस बात को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता कि, कितनी कम मात्रा में शराब पीना स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित है। थोड़ी-सी भी शराब पीने से ओरल कैंसर, पेट का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और कोलन कैंसर का खतरा कई गुना बढ़ सकता है। इसी तरह कैंसरस सेल्स में कई गुना बढ़ोतरी हो सकती है।विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से कहा गया कि, सस्ती या महंगी अल्कोहल पीने से भी समान तरीके का नुकसान हो सकता है। शराब का सेवन कम या ज्यादा मात्रा में करने से हेल्थ को नुकसान हो सकता है। स्टडी के दौरान पाया गया कि, सस्ती शराब पीने वाले लोगों में बीमार होकर अस्पताल में भर्ती होने और मरने का खतरा अधिक होता है।

कभी-कभार एकाध पेग पीने वालों को हो सकती है ये गम्भीर बीमारी, WHO ने किया लोगों अलर्ट

स्टडी के दौरान पाया गया कि,शराब पीने वाले लोगों में बीमार होकर अस्पताल में भर्ती होने और मौत का खतरा अधिक होता है। अल्कोहल या शराब हेल्थ के लिए अच्छी नहीं लेकिन,इसीलिए, बहुत से लोग कभी-कभार पार्टियों में थोड़ी-बहुत पीने की बात करते हैं। तो वहीं, कुछ साल में एकाध बार थोड़ी-सी शराब पीकर किसी खास दिन को सेलिब्रेट करते हैं। लेकिन, एक्सपर्ट्स के अनुसार थोड़ी-सी भी शराब पीने से स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है और कैंसर जैसी गम्भीर बीमारियों का रिस्क बढ़ सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक नयी रिपोर्ट के आधार पर बयान दिया है कि कम मात्रा में भी शराब पीने से लोगों की हेल्थ पर इसका खराब असर पड़ सकता है।

अल्कोहल पीने वालों को है कैंसर का रिस्क

लैंसेट पब्लिक हेल्थ जर्नल में प्रकाशित इस रिपोर्ट के अनुसार, थोड़ी-सी मात्रा में अल्कोहल का सेवन करने से 7 अलग-अलग तरह के कैंसर का रिस्क बढ़ सकता है। इस स्टडी के अनुसार, थोड़ी-सी मात्रा में भी अल्कोहल का सेवन आपके शरीर के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। WHO के गैर संक्रामक विभाग से जुड़ी डॉ. कैरिना फरेरा ने इस बारे में कहा कि, इस बात को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता कि, कितनी कम मात्रा में शराब पीना स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित है। थोड़ी-सी भी शराब पीने से ओरल कैंसर, पेट का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और कोलन कैंसर का खतरा कई गुना बढ़ सकता है। इसी तरह कैंसरस सेल्स में कई गुना बढ़ोतरी हो सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से कहा गया कि, सस्ती या महंगी अल्कोहल पीने से भी समान तरीके का नुकसान हो सकता है। शराब का सेवन कम या ज्यादा मात्रा में करने से हेल्थ को नुकसान हो सकता है। स्टडी के दौरान पाया गया कि, सस्ती शराब पीने वाले लोगों में बीमार होकर अस्पताल में भर्ती होने और मरने का खतरा अधिक होता है। 

स्टडी का दावा, शराब पीने से सिकुड़ जाता है दिमाग, हो सकते हैं ये भी नुकसान

1. ज्‍यादा शराब पीने से त्‍वचा पर पड़ता है बुरा असर, डार्क सर्कल समेत हो सकती हैं ये बीमारियां

2. अल्कोहल से बढ़ता है सैंकड़ों बीमारियों का रिस्क

3. स्टडी के अनुसार, अल्कोहल एक धीमे जहर की तरह काम करती है और ये हेल्दी लोगों के शरीर में पहुंचकर उसे धीरे-धीरे बीमार और कमजोर बनाता है।

4. शराब पीने से 200 से अधिक बीमारियों का रिस्क बढ़ता है। इससे कोलोन कैंसर, पेट के कैंसर और टीबी सहित 200 से अधिक बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है

5. प्रेगनेंसी में अल्होकलका सेवन करने से मां और बच्चे के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।


नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |