पांच दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ती रही प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा, आज सुबह 4 बजे ली अंतिम सांस
Report By: नीमच खबर डेस्क | 25, Feb 2023
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

इंदौर के बीएम कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड फार्मेसी की प्राचार्य विमुक्ता शर्मा अंततः जिंदगी की जंग हार गई। पांच दिन पहले उन्हें कालेज के ही पूर्व छात्र ने पेट्रोल डालकर जला दिया था। जिंदगी और मौत के बीच पांच दिन चले द्वंद के बाद शनिवार तड़के चार बजे प्रोफेसर विमुक्ता शर्मा ने चोइथराम अस्पताल में दम तोड़ दिया। शनिवार को जिला अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम किया गया और फिर शव को परिजनो  को सौंप दिया गया। आरोपित छात्र आशुतोष श्रीवास्तव पर कलेक्टर डा. इलैयाराजा टी ने रासुका लगा दी। पुलिस ने आपराधिक प्रकरणों की जानकारी सहित रासुका का प्रस्ताव भेजा था। बतादे कि इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में 20 फरवरी 2023 को अंकसूची न मिलने से गुस्साए कालेज के पूर्व छात्र ने महिला प्राचार्य पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। इससे प्राचार्य करीब 90 प्रतिशत जल गई और गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि सिमरोल क्षेत्र के बीएम कालेज के फार्मा विभाग में विमुक्ता शर्मा प्राचार्य हैं। आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव कालेज का पूर्व छात्र है। पुलिस के मुताबिक, घटना के दौरान आरोपित आशुतोष भी आग की चपेट में आ गया। उसका हाथ और सीना झुलसा है। सिमरोल थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |