सर्वाधिक कर जमा करने वाले व्यवसायियों को भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित करेगी एमपी सरकार
Report By: नीमच खबर डेस्क | 02, Nov 2022
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

प्रदेश में करदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार सर्वाधिक कर जमा करने वाले व्यवसायियों को भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित करेगी। तीन नवंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविन्द्र भवन में आयोजित होने वाले समारोह में वर्ष 2020-21 और 2021-22 में सर्वाधिक कर चुकाने व्यवसायियों को सम्मानित करेंगे।

प्रदेश में जीएसटी कानून के अंतर्गत सर्वाधिक कर जमा करने वाले व्यवसायियों को सम्मानित करने की पहल की गई है। इसका उद्देश्य प्रदेश में माल और सेवा कर अधिनियम के प्रविधानों में करदाताओं में सर्वाधिक कर राशि जमा करने वालों को प्रोत्साहित करना है। वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पुरस्कार पांच श्रेणियों में दिया जाएगा।


नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |