भोपाल में मिला भ्रूण और प्री-मेच्योर बेबी का शव...
Report By: नीमच खबर डेस्क | 12, Aug 2022
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक भ्रूण और प्री-मेच्योर नवजात का शव मिला है। सुल्तानिया अस्पताल के सामने कटारा हिल्स मोहल्ले में एक नाले के पास से यह भ्रूण बरामद हुआ है। वहीं एक खेत से प्री-मेच्योर नवजात बच्चे का शव मिला है।

एएसआई लालबहादुर सिंह ने बताया कि धमन सिंह नायक नाम का एक स्थानीय निवासी मंगलवार को मॉर्निंग वॉक पर निकला था। इसी दौरान उसने कटारा हिल्स के रापड़िया इलाके में गोया कॉलोनी के पीछे एक नाले में कुछ पड़ा हुआ देखा। पहले तो उसे लगा कि यह कोई मरा हुआ जानवर है लेकिन जब वह पास गया तो पता लगा कि यह एक मानव भ्रूण था, जिसमें गर्भनाल अभी भी जुड़ी हुई थी।

कहीं और हुई सर्जरी, फिर फेंका गया भ्रूण

डॉक्टरों का कहना है कि यह चार से पांच महीने का नर भ्रूण था। कटारा हिल्स पुलिस ने इसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कटारा हिल्स के एसएचओ बीएस प्रजापति ने कहा कि आसपास कोई अस्पताल नहीं है। ऐसा लगता है कि भ्रूण को घर पर किसी ने डॉक्टर की मदद से निकाला था। पुलिस का कहना है कि अवैध सर्जरी संभवत: कहीं और की गई थी, और फिर भ्रूण को यहां फेंक दिया गया। 

आपको बता दें कि इससे पहले तलैया मोहल्ले के सुल्तानिया अस्पताल के सामने एक नाले में प्री-मेच्योर नवजात का शव मिला था। पुलिस ने कहा कि बच्चे के साथ एक अस्पताल का टैग लगा हुआ था, जिससे उन्हें माता-पिता की पहचान करने में मदद मिलेगी। ऐसा लगता है कि किसी महिला ने समय से पहले मृत बच्चे को जन्म दिया और उसे नाले में फेंक दिया।


नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |