नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना दो दिन आगे बढ सकती है, राष्ट्रपति चुनाव के कारण लेंगे निर्णय
Report By: नीमच खबर डेस्क | 08, Jul 2022
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

मध्य प्रदेश में राष्ट्रपति चुनाव के मतदान कारण नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना की तारीख आगे बढ़ाई जाएगी। दूसरे चरण के चुनाव की मतगणना 18 जुलाई को होनी है। इसी दिन राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होना है। कांग्रेस और भाजपा ने राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह से मुलाकात कर मतगणना की तारीख में परिवर्तन करने की मांग की है। दोनों दलों की सहमति को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना की तारीख में परिवर्तन करने पर सहमति जताई है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है कांग्रेस और भाजपा दोनों की ओर से यह मांग की गई है कि सभी विधायक इसमें हिस्सा लेंगे। यदि इसी दिन नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना होती है तो वे उसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे। राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए मतगणना की तारीख में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है।


नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |