टीआई ने पहले महिला एसआई को मारी गोली, फिर खुद को गोली मार जान दी...
Report By: नीमच खबर डेस्क | 24, Jun 2022
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

इंदौर के पुलिस कंट्रोल रूम में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक टीआइ ने महिला एएसआइएम को गोली मार दी। घटना में एएसआइ की हालत गंभीर है, जबकि टीआइ हााकम सिंह पवार की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।टीआइ कुछ दिन पहले तक ग्रामीण क्षेत्र के चंद्रावतीगंज थाने में पदस्थ थे और हाल ही में उनका तबादला भोपाल हुआ था। वे पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात महिला एएसआइ से ही मिलने आए थे। जब लाेगाें ने परिसर से गाेली चलने की आवाज सुनी। जब लाेग दाैड़कर वहां पहुंचे ताे देखा कि कार के पास टीआइ हाकम सिंह पवार का शव पड़ा हुआ था और उसके पास ही एएसआइएम रंजना लहूलुहान हालत में पड़ी हुई थीं।


नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |