डीजल 25 रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा...
Report By: नीमच खबर डेस्क | 21, Mar 2022
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की बढ़ती कीमतों का बोझ घटाने के लिए कंपनियों ने डीजल की कीमतों में 25 रुपये प्रति लीटर का बड़ा इजाफा किया है. अब पेट्रोल पंप पर थोक उपभोक्ताओं (Wholesale Consumers) को डीजल 25 रुपये महंगा मिलेगा।

दरअसल, बस संचालकों की ओर से और मॉल में इस्‍तेमाल होने वाले डीजल की थोक खरीद में हो रहे गड़बड़झाले और घाटे की भरपाई के लिए यह कदम उठाया गया है. अब इन बस संचालकों और मॉल की ओर से डीजल की खरीद के लिए 25 रुपये ज्‍यादा चुकाने होंगे. हालांकि, खुदरा ग्राहकों पर इस खरीद का कोई असर नहीं पड़ेगा।


image
नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |