लोकायुक्‍त टीम ने जनपद पंचायत समन्वयक अधिकारी ओमप्रकाश राठौर को रिश्‍वत लेते पकड़ा
Report By: नीमच खबर डेस्क | 17, Sep 2021
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

मंदसौर। आमजन के कार्यों को करने के बजाय टालमटोल कर रिश्वत के लिए परेशान करने के बढ़ते मामले उच्च अधिकारियों की अनदेखी से बढ़ रहे हैं। मंदसौर जिले की जनपद पंचायत गरोठ में शुक्रवार को दोपहर पश्चात लोकायुक्त उज्जैन टीम ने जनपद पंचायत में जनपद के पंचायत समन्यवक अधिकारी ओमप्रकाश राठौर को ग्राम पंचायत बर्रामा के सहायक सचिव दिनेश मीणा से ग्राम रामनगर में 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। शिकायतकर्ता दिनेश मीणा ने बताया कि बर्रामा पंचायत में नंदन फलोद्यान के मामले की शिकायत की जांच में जनपद समन्वयक ओमप्रकाश राठौर द्वारा गांव में ग्रामीणों से पूछताछ में कोई शिकायत सामने नहीं आई। जो जांच हुई उसको गोलमाल कर दबा दिया और जनपद अधिकारी ने दुबारा जांच के लिए मुझे फोन कर परेशान कर दबाव बनाया ओर डराया गया, फिर गांव में जाकर दुबारा जांच की ओर शिकायत बंद के लिए मुझसे 40 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई। मैंने मना किया तो बात 20 हजार रुपये में तय हुई। 4 सितंबर को 2 हजार दे दिए थे।


नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |