मध्यप्रदेश में एक सितंबर से खुलेंगे कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल
Report By: नीमच खबर डेस्क | 31, Aug 2021
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

मध्यप्रदेश सरकार ने कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल 1 सितंबर 2021 से खोलने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना और मौजूदा परिस्थितियों की समीक्षा करने के बाद प्राथमिक स्कूलों को खोलने को लेकर अगले सप्ताह फैसला किया जाएगा।

 मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग के अनुसार, एक सितंबर से स्कूल आने वाले प्रत्येक छात्र को उसके अभिभावक की अनुमति अनिवार्य होगी। स्कूलों को खोलने कोरोना नियमों को भी सख्ती के साथ पालन किया जाएगा। अभी तक 9वीं से 12वीं तक के स्कूल सप्ताह में 2 दिन चल रहे थे। इसके साथ ही स्कूलों का नया अकादमिक सत्र 15 जून से शुरू हो चुका है जिसके तहत नामांकन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया था कि प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं से 12 वीं तक की कक्षाएं 1 सितंबर 2021 से संचालित की जाएंगी। यह कक्षाएं सप्ताह के सभी कार्य दिवसों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित की जा सकेंगी।


नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |