पटवारी मेडम को रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने पकड़ा, पावती बनाने के लिऐ पॉच हजार रूपये मे हो गये हाथ लाल...
Report By: नीमच खबर डेस्क | 12, Jul 2021
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

लोकायुक्त पुलिस उज्जैन की टीम में कस्तूरबा नगर से लगे टेलीफोन नगर में महिला पटवारी रचना गुप्ता को उनके निवास पर ही एक युवक से 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। कागजी कार्रवाई के बाद धारा 41 का नोटिस देकर पटवारी को छोड़ दिया गया।

लोकायुक्त निरीक्षक बसन्त श्रीवास्तव ने बताया कि फरियादी गोपाल गुर्जर निवासी ग्राम पलसोड़ी ने लोकायुक्त एसपी कार्यालय उज्जैन में शिकायत की थी कि उनकी परिवारिक जमीन का बंटवारा हो गया है।

पावती बनाने के लिए पटवारी रचना गुप्ता द्वारा 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। पांच हजार रुपये 15 दिन पहले दे चुके हैं। वह 5 हजार रुपये की और मांग कर रही है। उसने पांच हजार रुपए लेकर सोमवार को अपने टेलीफोन नगर स्थित घर पर बुलाया था। सोमवार दोपहर करीब एक बजे दल पटवारी रचना गुप्ता के घर के पास पहुंचा तथा घेराबंदी की।

गोपाल ने पटवारी रचना गुप्ता के घर की छत के बरामदे में पहुंच कर उन्हें रुपये दिए। रचना ने रुपये पलंग पेटी पर रखवा दिए। इशारा मिलते ही दल के सदस्य वहां पहुंचे तथा पटवारी रचना गुप्ता को गिरफ्तार कर रिश्वत की राशि जब्त की। फरियादी गोपाल ने बताया कि पटवारी करीब नौ माह से चक्कर लगवा रही थी तथा पावती बनाने के लिए रिश्वत मांग रही थी। आज पटवारी ने घर बुलाकर रुपये देने के लिये कहा था। पटवारी को उसने रुपए दिए तभी लोकायुक्त टीम के सदस्य पहुंचे तथा पटवारी को गिरफ्तार किया।


नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |