मध्यप्रदेश में शराब दुकानों के मौजूदा ठेकों का 10 प्रतिशत मूल्य वृद्धि के साथ नवीनीकरण किया जाएगा। यह ठेके एक जून 2021 से 31 मार्च 2022 तक के लिए होंगे। इन दस माह में सरकार को नवीनीकरण से 8,809 करोड़ रुपये से अधिक राजस्व मिलने की संभावना है। वहीं, जहरीली शराब की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने देसी शराब की छोटी बोतल 90 मिलीलीटर की बाजार में उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंंसिंग के माध्यम से हुई कैबिनेट बैठक में वर्ष 2021-22 की आबकारी नीति को मंजूरी दी गई।
आबकारी नीति के तहत दुकानों के संचालन का नवीनीकरण वार्षिक शुल्क में 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ होगा। जो ठेकेदार इस दर पर नवीनीकरण नहीं करेंगे, उन दुकानों के छोटे ग्रुप बनाकर नीलाम किया जाएगा। पहली बार देसी शराब की छोटी बोतल 90 मिलीलीटर की उपलब्ध कराई जाएगी। अभी तक 180 मिलीलीटर की बोतल में देसी शराब मिलती है। महंगी होने की वजह से रसायन से बनी जहरीली शराब के सेवन से दुर्घटनाएं होती हैं।