मध्यप्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। अब इसका शुभारंभ 1 मई के बजाय 5 मई से होगा।
इससे पहले भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के लोगों के साथ बैठक की।उन्होंने कहा, "हमें वैक्सीन की डोज जैसे मिलने लगेगी, वैसे ही हम 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को मुफ्त में डोज लगाने शुरू कर देंगे।"
शिवराज सिंह चौहान ने कहा भारत बायोटेक और SII दोनों कंपनियों से संपर्क के बाद पता चला है कि हमें 1 मई को वैक्सीन डोज उपलब्ध नहीं हो पाएंगी जिसके चलते 1 मई से 18 साल से ज्यादा आयु के लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू नहीं किया जा सकेगा। जैसे ही वैक्सीन प्राप्त होगी, टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।