1 मई से शुरू नहीं होगा वैक्सीनेशन पार्ट-3, 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण 1 मई से नहीं
Report By: नीमच खबर डेस्क | 29, Apr 2021
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

मध्यप्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। अब इसका शुभारंभ 1 मई के बजाय 5 मई से होगा।

इससे पहले भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के लोगों के साथ बैठक की।उन्होंने कहा, "हमें वैक्सीन की डोज जैसे मिलने लगेगी, वैसे ही हम 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को मुफ्त में डोज लगाने शुरू कर देंगे।"

शिवराज सिंह चौहान ने कहा भारत बायोटेक और SII दोनों कंपनियों से संपर्क के बाद पता चला है कि हमें 1 मई को वैक्सीन डोज उपलब्ध नहीं हो पाएंगी जिसके चलते 1 मई से 18 साल से ज्यादा आयु के लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू नहीं किया जा सकेगा। जैसे ही वैक्सीन प्राप्त होगी, टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।


नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |