आक्सीजन भरने के दौरान पीथमपुर की कंपनी में विस्‍‍‍‍‍फोट, छह कर्मचारी घायल
Report By: नीमच खबर डेस्क | 27, Apr 2021
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

पीथमपुर सेक्टर तीन स्थित रानीका इंडस्ट्री लिमिटेड के प्लांट में मंगलवार दोपहर मशीन से आक्सीजन सिलिंडर में भरने के दौरान ब्लास्ट हो गया। घटना में छह कर्मचारी घायल हो गए। घायलों को साथी धार जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर प्राथमिक इलाज के बाद बर्न यूनिट में भर्ती किया गया है।

जानकारी के अनुसार कंपनी के प्लांट में लगी यूनिट की मशीन से सिलिंडर में आक्सीजन भरने का काम हो रहा था। इस बीच ब्लास्ट हुआ। घायल हुए कर्मचारियों सुमित्रानंदन पुत्र हरिराम, मो. तनवीर पुत्र इलियास, विकास पुत्र मनोज, शशिकांत पुत्र भूपेंद्र, मनोज पुत्र गुलाबचंद्र व दिवाकर पुत्र रामगोपाल को जिला अस्पताल लाया गया।

घायल सुमित्रानंदन ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण कई मरीजों को आक्सीजन की उपलब्धता समय पर नहीं हो रही थी। इससे कंपनी ने आक्सीजन को सिलिंडरों में भरकर मरीजों को समय पर उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया। मंगलवार को शुरुआत करते हुए सिलिंडर को भरने का प्रयास कर रहे थे किंतु अचानक हादसा हो गया।


नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |