नवरात्रि घर पर बनाएं मोरधन का डोसा...
Report By: | 16, Apr 2021
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

सामग्री-

-200 ग्राम मोरधन 

-1 चम्मच कालीमिर्च पाउडर

-1 चम्मच सौंफ पाउडर

-बारीक कटा हुआ धनिया

-हरी मिर्च

-1 चम्मच तेल

-पाव कटोरी नारियल (कसा हुआ)

-सेंधा नमक स्वादानुसार

-तेल (तलने के लिए)

 मोरधन का डोसा बनाने की विधि- 

मोरधन का डोसा बनाने के लिए सबसे पहले मोरधन को साफ करके अच्छे से धो लें। धोने के बाद करीब आधा घंटा पानी में ही गलने के लिए छोड़ दें। आधे घंटे बाद मिक्सी में पीसकर उसका घोल तैयार कर लें। इस घोल में हरी मिर्च, नमक, मिर्च, हरा धनिया, सौंफ पाउडर डालकर अच्छी तरह फेंट लें।

 अब तवे को गरम करके उसमें एक छोटा चम्मच तेल डालकर पूरे तवे पर फैला लें। इसके बाद तवे पर एक चम्मच की मदद से तैयार घोल को डोसे की तरह तवे पर फैला लें। जब यह डोसा दोनों तरफ से कुरकुरा हो जाए तब उसके ऊपर नारियल पाउडर बुरका कर गरमा-गरम सर्व करें।


नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |