आज से भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू...
Report By: | 17, Mar 2021
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने भोपाल और इंदौर में बुधवार से रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। आठ अन्य शहरों में भी रात्रि 10 बजे के बाद बाजार बंद होंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भोपाल में समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि भोपाल-इंदौर सहित जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल एवं खरगोन में रात्रि 10 बजे दुकानें बंद होंगी।

इन जिलों में कोरोना के अधिक मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। होली पर सामूहिक आयोजन नहीं होंगे, लेकिन व्यक्तिगत आयोजनों पर रोक नहीं होगी। महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग जारी रहेगी और वे एक हफ्ता पृथकवास में रहेंगे। मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 797 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,69,391 तक पहुंच गई।

मुख्यमंत्री ने राज्य में बढ़ते कोविद -19 मामलों पर चिंता व्यक्त की और लोगों को सभी दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी। "जिस तरह से राज्य में कोविद -19 सकारात्मक मामले बढ़ रहे हैं, वह हमारे लिए चिंता का विषय है। मैं जनता से इस महामारी को गंभीरता से लेने, मास्क पहनने और सभी नियमों का पालन करने की अपील करता हूं।"


image
नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |