कोरोना से 24 घंटों में 113 मौतें, इन राज्‍यों में बिगड़ रहे हालात, सावधानी जरूरी
Report By: नीमच खबर डेस्क | 05, Mar 2021
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

कोरोना से मोत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रगा है। आपको बतादे कि मौत देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर होती जा रही है। नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले एक महीने के दौरान केरल, उत्तर प्रदेश, बंगाल, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले कम हुए। जबकि, महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ी। 18 राज्यों में 24 में कोरोना से कोई मौत नहीं देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना महामारी के चलते किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। इनमें अरुणाचल प्रदेश, असम, चंडीगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, ओडिशा, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर के लगभग सभी राज्य शामिल हैं। लगातार दो दिनों से दैनिक मौतों का आंकड़ा भी सौ को पार कर गया है। ठीक होने वाले मरीजों की तुलना में नए मामले ज्यादा मिलने से सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर पौने दो लाख से ज्यादा हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी दैनिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 16,838 नए मामले मिले हैं और 113 लोगों की मौत हुई है, जिसमें महाराष्ट्र में 60, पंजाब में 15 और केरल में 14 मौतें शामिल है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 11 लाख 73 हजार को पार कर गया है। इनमें से एक करोड़ आठ लाख 39 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,57,548 लोगों की जान भी जा चुकी है। मंत्रालय के मुताबिक इन राज्यों को मिलाकर आठ राज्यों में संक्रमण बढ़ रहा है। हालांकि, केरल, तमिलनाडु और बंगाल में सक्रिय मामलों में कमी आई है।


image
नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |