नौ महीने के बच्चे ने निगल लिया था एलईडी बल्ब
Report By: | 11, Feb 2021
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

इंदौर। एमवाय अस्पताल में पिछले दिनों एक बच्चे को लाया गया जिसने एलईडी बल्ब निगल लिया था। विशेषज्ञों ने सिटी स्कैन कर जांच करने की कोशिश की और तीन-चार बार सिटी स्कैन करने पर समस्या समझ आई। पता चला कि फेफड़े की नली में बल्ब फंसा है, जिससे एक तरफ के फेफड़े ने काम करना बंद कर दिया है। फिर दूरबीन पद्धति से बच्चे का ऑपरेशन कर नली में फंसे बल्ब को निकाला गया। बच्चे का नाम कार्तिक पिता जितेंद्र पाटिल है और परिवार भागीरथपुरा का रहने वाला है। अस्पताल के नाक, कान, गला विभाग के विभागाध्यक्ष डा. आरके मूंदड़ा ने बताया कि बल्ब में दो तार भी लगे थे। पहले बच्चे के माता-पिता ने उसे निजी अस्पताल में दिखाया था, लेकिन वहां चार दिन के इलाज का फायदा नहीं निकला। उसके बाद वे बच्चे को कुछ दिन पहले एमवायएच लेकर आए थे। बच्चे की जांच कर समस्या समझी। बाद में डॉ. यामिनी गुप्ता और डा. जगराम वर्मा की टीम ने यह कठिन ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया। ऑपरेशन के बाद कुछ दिन बच्चे को ऑब्जर्वेशन में रखकर कुछ दिन पहले छुट्टी दे दी गई है। अब बच्चा स्वस्थ है और उसे सांस लेने में कोई समस्या नहीं है।


image
नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |