गोभी का परांठा..
Report By: | 18, Jan 2021
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

सामग्री-

2 कप गेहूं का आटा

1/2 कप घी

भरावन के लिए सामग्री-

2 कप कद्दूकस की हुई गोभी

2 टेबल स्पून हरा धनिया कटा हुआ

1 टी स्पून अदरक कटा हुआ

1 टी स्पून हरी मिर्च बारीक कटी हुई

1 टेबल स्पून नमक

1 टेबल स्पून नींबू का रस

गोभी का परांठा बनाने का तरीका-

गोभी का परांठा बनाने के लिए सबसे पहले गेहूं के आटे को पानी में गूंथकर उसकी छोटी-छोटी लोई बनाकर हल्का बेल लें। किनारों को कप की शेप में हल्का मोड़कर बीच में गोभी का मिश्रण रखें। अब इसे चारों ओर से बंद करके बेल लें। हल्का सूखा आटा लगाएं, जिससे ये बेलते समय लोई न फटे। तवे को गैस पर रखकर गर्म कर लें। जब तवा अच्छी तरह गर्म हो जाए, तो आंच को हल्का कर दें। अब बेला हुआ परांठा तवे पर डाल दें। जब परांठा किनारे से हल्का फूलने लगें, तो उसके ऊपर घी लगाएं। जब ये एक तरफ से सिक जाए, तो इसे पलटकर दूसरी तरफ से भी सेकें। परांठे को आंच से उतारकर सर्व करें।


image
नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |