मूंग दाल हलवा
Report By: | 10, Dec 2020
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

मूंग दाल का हलवा बनाने के लिए सामग्री-

-आधा कप 5 से 6 घंटे भीगी हुई धुली मूंग दाल

-1/2 कप घी

-आधा कप (पानी और दूध के साथ मिली हुई) चीनी

-1/2 कप दूध

-1 कप पानी

-1/4 टी स्पून इलाइची पाउडर

-2 टेबल स्पून रोस्टेड बादाम  

मूंग दाल का हलवा बनाने का तरीका-

मूंग दाल का हलवा बनाने के लिए दाल को धोकर उसे दरदरा पीस लें। अब दूध वाले मिश्रण को गर्म करके चीनी घुलने दें, इसमें उबाल आने दें और जितनी जरूरत है उतना गर्म होने दें। एक कड़ाही में घी और दाल को मिक्स करें, इसे धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए अच्छी तरह फ्राई करें। फ्राई दाल में दूध वाला मिश्रण डाले और अच्छे से मिलाएं। इसे धीमी आंच पर पकाएं ताकि सारा पानी और दूध पूरी तरह सूख जाए, घी अलग होने तक दोबारा अच्छे से फ्राई करें। इसमें इलाइची पाउडर और आधे बादाम डालकर अच्छे से मिक्स करें। हलवे को निकालकर बचे हुए बादाम से गार्निश करके गर्मागर्म सर्व करें।


image
नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |