आरपीएफ जवानों से भरी बस पलटी, 23 घायल
Report By: Desk | 23, Mar 2020
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

उज्जैन। इंगोरिया के समीप सोमवार दोपहर आरपीएफ जवानों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब 15 फीट गहरी खंती में गिर गई। इससे बस में सवार 22 जवान और चालक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि 31 मार्च तक देशभर में ट्रेनें बंद करने के आदेश जारी हुए हैं। स्टेशन पर रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के लिए आरपीएफ जवानों को तैनात किया जा रहा है। सोमवार को रतलाम से 22 जवानों को लेकर बस उज्जैन के लिए निकली थी।

इंगोरिया के समीप छानखेड़ी गांव में बस अनियंत्रित होकर 15 फीट गहरी खंती में गिर गई। सभी घायलों को एंबुलेंस से उज्जैन जिला अस्पताल लाकर भर्ती करवाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही आरपीएफ व रेलवे अध्ािकारी अस्पताल पहुंच गए।

पुलिस के अनुसार हादसे में बस चालक दिनेश मीणा मनोज पिता धनवीरसिंह, प्रवीण पिता अवधनारायण राठौर, राजेंद्र पिता भगोले राव, ओमप्रकाश पिता रमेशचंद्र, देवीदास पिता रमेशचंद्र, चांदमल पिता देवीदास, भूपेंद्रसिंह पिता रामलाल गामड़, प्रेमसिंह पिता मंगाजी, सचिन पिता यशपाल, सचिन पिता शांतिलाल कुशवाह, महेंद्र सिंह पिता कृष्णकुमार, हेमेंद्र पिता रघुवीरसिंह जगावत, विकास पिता रमेश, जयप्रकाश पिता अंबालाल, राजेश पिता उम्मेदसिंह, कपिल पिता जगपालसिंह, मेहमूदिन पिता करीमउद्दीन, मनोज पिता ललित शर्मा, महादेवसिंह पिता गंगाराम मीणा, सुरेंद्र पिता लक्ष्मण पंचोनिया, राजेश पिता झाबामल, केतन पिता जेठाभाई परमार घायल हो गए थे।


नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |