मनासा। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनीष पोरवाल ने शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत सीईओ, नीमच को मनासा जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत संबंधी ज्ञापन सौंपा। आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएम आवास) के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। इसके अलावा, ग्राम पंचायतों में मेंटेनेंस कार्यों में वास्तविक लागत से कई गुना अधिक भुगतान किया जा रहा है, जिससे सरकारी राशि का दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने इसे गंभीर भ्रष्टाचार बताते हुए इसकी जांच की मांग की। साथ ही ग्राम पंचायत मलाहेड़ा के पूर्व सचिव नरेंद्र श्रीवास्तव के कार्यकाल में हुए कार्यों की भी जांच कराने की मांग की गई है। आवेदन में पात्र हितग्राहियों को शीघ्र आवास उपलब्ध कराने की भी अपील की गई है।