सीबीएन नीमच की बड़ी कार्रवाई: 241 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त, एक गिरफ्तार
Report By: desk | 22, Feb 2025
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

सीबीएन की कार्रवाई

नीमच। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) नीमच ने मंदसौर जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 241.950 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया है। यह जब्ती पिपलिया मंडी टोल नाके पर की गई, जहां एक टैंकर से यह नशे की खेप बरामद की गई।

खुफिया सूचना पर कार्रवाई- 

सीबीएन को गुप्त जानकारी मिली थी कि हरियाणा नंबर का एक टैंकर, जिसमें विशेष रूप से बनाए गए स्थान पर डोडा चूरा छिपाया गया है, नीमच से पंजाब की ओर जा रहा है। इस सूचना पर टीम ने 21 फरवरी को कार्रवाई करते हुए टैंकर को नीमच-मंदसौर राजमार्ग पर पिपलिया मंडी टोल प्लाजा पर रोका।

टैंकर से बरामद हुए 22 बैग- 

सुरक्षा कारणों से टोल नाके पर तलाशी न लेकर टैंकर को सीबीएन कार्यालय ले जाया गया। जांच के दौरान टैंकर के नीचे बने गुप्त स्थान से डोडा चूरे के 22 बैग बरामद किए गए। सीबीएन ने टैंकर और अवैध मादक पदार्थ जब्त कर लिया है।

आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी- 

इस मामले में एक आरोपी को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। सीबीएन टीम इस नेटवर्क से जुड़े अन्य संभावित आरोपियों की जांच में जुटी हुई है।


नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |