बैंकर्स लंबित ऋण प्रकरणों का इसी माह स्‍वीकृत करें - चंद्रा
Report By: Desk | 11, Feb 2025
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

जिला स्‍तरीय बैंकर्स समन्‍वय समिति की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच। जिले के सभी बैंकर्स यह सुनिश्चित करें कि सभी बैंक शाखाएं लंबित ऋण प्रकरणों को इसी माह स्वीकृत करें। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संचालित हितग्राहीमूलक एवं स्व-रोजगार योजनाओं में प्रस्तुत सभी प्रकरणों में ऋण स्वीकृत कर एक माह के भीतर शत-प्रतिशत हितग्राहियों को लाभ वितरण अनिवार्य रूप से किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष, नीमच में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में योजनाओं की बैंकवार एवं योजनावार समीक्षा करते हुए दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, एलडीएम सत्येंद्र शर्मा, डिप्टी कलेक्टर चंद्रसिंह धार्वे सहित जिला अधिकारी एवं सभी बैंक शाखाओं के प्रबंधक उपस्थित थे।
कलेक्टर चंद्रा ने बैठक में सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पीएमएफएफ योजना, पशुपालन योजना, उद्यम क्रांति योजना, स्वरोजगार योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम सूर्य घर योजना और आदिम जाति कल्याण विभाग की योजनाओं की प्रगति की जानकारी लें। उन्होंने कहा कि पंख अभियान के तहत प्रत्येक विभाग, प्रत्येक योजना में कम से कम पाँच ऋण प्रकरण स्वीकृत करवाएं। प्रत्येक नगरपालिका यह लक्ष्य तय करे कि इसी माह पात्र हितग्राहियों का सर्वे कर उन्हें लाभान्वित किया जाए। जो बैंक प्रबंधक अच्छा कार्य कर रहे हैं, उन्हें 15 अगस्त को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्र, नीमच में कार्यरत स्ट्रीट वेंडर्स को 50 से 60 हजार रुपये तक का ऋण दिलाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना और पीएमएफएम योजनाओं को प्राथमिकता से लागू करने और लक्ष्यों को पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया गया। बैंकों से समन्वय कर योजनाओं में प्रस्तुत प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |