5 फरवरी से 10 फरवरी तक बंद रहेगा समग्र पोर्टल
Report By: Desk | 01, Feb 2025
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

नीमच। समग्र पोर्टल को 2.0 में अपग्रेड किया जा रहा है, जिससे 5 से 10 फरवरी 2025 तक समग्र पोर्टल बंद रहेगा। लोक सेवा केन्द्र प्रबंधक ने बताया कि एमपीएसईडीसी द्वारा संचालित समग्र पोर्टल एवं समस्त संबंधित एप्लीकेशंस समग्र पोर्टल, एसपीआर, बीपीएल पोर्टल और बेव सर्विसेज फॉर एपीआई को शीघ्र ही नये सर्वर इंफा पर माइग्रेट करने की प्रक्रिया की जानी है, इसलिए नए सर्वर इंफ्रा पर माइग्रेट करने से समग्र एप्लीकेशन की दक्षता और कार्यक्षमता में सुधार होकर समग्र एप्लीकेशन के माध्यम से बेहतर सेवाएँ प्रदान की जा सकेंगी। अपडेशन कार्य हेतु 31 जनवरी से 10 फरवरी 2025 तक रात्री तक पोर्टल एवं समस्त संबंधित एप्लीकेशंस को पूर्णतः बंद रहेंगे।


नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |