मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 'लाडली लक्ष्मी योजना 2.0' शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर भोपाल के रवींद्र भवन में 1437 लाडली लड़कियों को 12,500 रुपए दिए जाएंगे। लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के तहत लाडली लक्ष्मी गर्ल्स को हायर एजूकेशन में पढ़ाई के लिए 25 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह राशि दो इंस्टालमेंट में दी जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवारज सिंह चौहान 'लाडली लक्ष्मी पथ' और 'लाडली लक्ष्मी वाटिका' की भी शुरुआत करेंगे।
बेटियों को वरदान बनाने का उद्देश्य
मुख्यमंत्री शिवारज सिंह चौहान ने कहा,"लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत लड़कियों को वरदान बनाने के लिए 2007 में की गई थी। मुख्यमंत्री शिवारज सिंह चौहान ने कहा,"लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत लड़कियों को वरदान बनाने के लिए 2007 में की गई थी, ये एक अनूठी पहल है जिसकी शुरुआत 15 साल पहले हुई थी, इस योजना ने पूरे देश में बेटियों के प्रति लोगों की मानसिकता को बदल दिया है। मध्य प्रदेश की इस योजना को कई राज्यों ने लागू किया है। आज योजना को लांच हुए 15 साल से ज्यादा हो गए। शुरुआत में, जिन लाडली लड़कियों को चुना जाता था उनमें 12वीं तक की पढ़ाई को शामिल किया जाता था। आज वो 12वीं पास कर हायर एजूकेशन के लिए जा रही हैं। लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत लड़कियों का भविष्य बनाने और उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए की गई है।
हर जिले में एक 'लाडली लक्ष्मी पथ' सड़क
मुख्यमंत्री चौहान लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 की शुरुआत के साथ ही, भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में 'लाडली लक्ष्मी वाटिका' का उद्घाटन भी करेंगे। इस अवसर पर सीएम चौहान ने सभी कलेक्टरों को आदेश दिया है कि जिले में एक सड़क का नाम लाडली लक्ष्मी पथ के नाम पर रखा जाए।