वीडियो में दिख रहा है कि मेयर प्रत्याशी यहां सडक किनारे गुब्बारे बेचने वाली एक महिला से मिलकर सीधे मुड़ती हैं और फिर दूसरी गरीब महिला को हाथ में कुछ पैसे देती हैं। मौके पर एक और महिला खड़ी है।
मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगाए जा रहे हैं। अब कांग्रेस की एक मेयर प्रत्याशी के वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी ने बड़ा दावा किया है। बीजेपी का दावा है कि कांग्रेस प्रत्याशी पैसे बांट रही हैं। भाजपा ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से कर दी है और कार्रवाई की मांग भी की है।
सागर से कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी निधि जैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसी वीडियो को लेकर भाजपा ने दावा किया है कि निघि जैन वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए पैसे बांट रही हैं। चंद सेकेंड के इस वीडियो में निधि जैन किसी मंदिर के बाहर नजर आ रही हैं।
महिला को हाथ में दिये कुछ पैसे...
वीडियो में दिख रहा है कि मेयर प्रत्याशी यहां सडक किनारे गुब्बारे बेचने वाली एक महिला से मिलकर सीधे मुड़ती हैं और फिर दूसरी गरीब महिला को हाथ में कुछ पैसे देती हैं। मौके पर एक और महिला खड़ी है जिनके हाथ में कुछ नोट हैं। हालांकि, नोट कितने का है, यह स्पष्ट नहीं दिख रहा है।
भाजपा ने की शिकायत
इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने सोमवार को सागर जिला निर्वाचन अधिकारी से मेयर प्रत्याशी निधि जैन की शिकायत की है। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन महिलाओं को नोट बांटते हुए नजर आ रही हैं।
भाजपा ने शिकायत में कहा कि सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन का एक वीडियो सामने आया है। जिस वीडियो में वे अपने गले में कांग्रेस का दुपट्टा डाले हुए हैं और मतदाताओं को 500-500 रुपये के नोट बांटते हुए दिखाई दे रही हैं। भाजपा के पदाधिकारियों ने मामले में उक्त वीडियो की सीडी चुनाव आयोग को दी है। बीजेपी ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है।
निधि जैन ने दी सफाई...
अब इस पूरे मामले में निधि जैन की सफाई भी सामने आई है। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि 14 जून को हम बालाजी मंदिर दर्शन के लिए गये थे। उस वक्त तक तो मैंने नामांकन भी दाखिल नहीं किया था। मंदिर में दर्शन के बाद मैंने अपने नाती के लिए गुब्बारे खीदे थे और यह पैसे गुब्बारा बेच रही गरीब महिला को दिये गये थे।