मध्यप्रदेश के ग्रीन और ऑरेंज जोन में शुरू होगा पीएम आवासों का निर्माण
प्रदेश में अब ग्रीन और ऑरेंज जोन में प्रधानमंत्री आवास (शहरी) बनने शुरू होंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने बुधवार को 8241 हितग्राहियों के खातों में 82 करोड़ 41 लाख रुपये जमा किए। वहीं, 13 हजार 972 हितग्राहियों की राशि नगरीय निकायों के खातों में ट्रांसफर की गई।