पोषण युक्त आहार और व्यायाम पर देना होगा ध्यान
Report By: नीमच खबर डेस्क | 23, Apr 2021
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

कोरोना संक्रमण की चपेट में आए लोगों के स्वस्थ होने के बाद भी उन्हें अक्सर कई परेशानियां महसूस होती हैं। कुछ लोगों को कमजोरी, लंग्स स्केरिंग जिससे फेफड़ों की क्षमता कम हो जाती है, सुनने और देखने में परेशानी, ठसके लगना, खाना गटकने में दिक्कत, स्पीच डिसआर्डर, जोड़ों में दर्द, वजन कम होना, बालों का झड़ना आदि समस्या आती है। इन समस्याओं से बचने या इन्हें दूर करने के लिए जरूरी है कि संक्रमण के दौरान और बाद में संतुलित आहार लिया जाए। पोषण युक्त भोजन और नियमित दिनचर्या के साथ व्यायाम से इन परेशानियों से जल्दी निजात पाई जा सकती है। सुबह-सुबह बादाम व अखरोट खाएं। सुबह के नाश्ते में एक गिलास दूध में दो चम्मच प्रोटीन सप्लीमेंट डालें। इसके साथ दालों से बने पदार्थ खाएं। सुबह के खाने में दाल, दही, सब्जी या पनीर की सब्जी, रोटी, चावल और सलाद शामिल करें। शाम को नारियल पानी, बटर मिल्क, नट्स, प्रोटीन शेक या फल खाएं। रात के भोजन में दाल, दही या कढ़ी, पनीर या सोयाबीन की सब्जी, चने, राजमा, छोले आदि ले सकते हैं। पाचन क्षमता चूंकि बेहतर हो जाती है इसलिए सिर्फ दलिया, खिचड़ी पर्याप्त नहीं होगी। इससे भूख तो खत्म हो जाएगी, पर पोषण नहीं मिलेगा और कमजोरी बनी रहेगी। रात में सोने से पहले दूद में हल्दी डालकर पिएं।


नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |