हजारो वर्ष पुर्व उड कर आया यह शिव मंदिर....
Report By: नीमच खबर डेस्क | 08, Aug 2021
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

जावद । जावद का अतिप्राचीन व चमत्कारी पंचदेवरी महादेव जहां पर सावन माह मे विशेष पूजा अर्चना की जाती है। यह मंदिर नगर के बैंगनपुरा वार्ड नम्बर 2 मे स्थित है। मंदिर के पुजारी सतीश नागला व वार्डवासी नारायण सोमानी ने बताया कि पुरानी मान्यताओ के अनुसार हजारो वर्षो पहले उढकर यह मंदिर यहां ​स्थापित हुआ था, इस मंदिर के पांच दरवाजा होने से श्री पंचदेवरा महादेव मंंदिर नाम से जाना जाता है। यहा अभिषेक करके मन्नत मांगने पर वह सभी मन्नते पुरी हो जाती है।

मंदिर परिसर पर भक्तो द्वारा प्रति सोमवार को शिव महिमा का पाठ एवं प्रति मंगलवार को सुंदरकाण्ड पाठ का परायण होता ​है।

सावन माह में पूरे माह विघुत रोशनी से मंदिर परिसर को सजाया जाता है। साथ ही प्रत्येक सोमवार को शिवजी का आकर्षण श्रृगांर किया जाता है। आरती पच्श्रात सभी भक्तो को प्रसाद वितरित ​किया जाता है।


image
नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |