श्याम दरबार मे भक्तों ने किया भक्ति रस का पान
Report By: Desk | 30, Mar 2024
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

शीतलामाता मन्दिर सहित अन्य स्थानों पर धूमधाम से मना फाग उत्सव

जावद। नगर के शीतलामाता मन्दिर परिसर में शनिवार को खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या का आयोजन किया गया। बाबा श्याम के दरबार मे भजन गायक कलाकारो ने बाबा के भजनों का समा बांधा। इसमे नगर की धर्मप्रेमी जनता ने भाग लिया और बाबा के भजनों पर जमकर जयकारा लगाकर आनंद लेते हुए और बाबा के भजनों पर नृत्य भी किया। रंगपंचमी के शुभ अवसर पर  श्याम भक्तों द्वारा आबा साहब की घाटी सहित विभिन्न जगहों पर श्याम भजनों की गूंज सुनाई दी। भक्तों ने भक्ति रस का पान किया व भजन संध्या के दौरान बाबा के भजनों और जयकारों से वातावरण भक्ति में हो गया। भजन संध्या मे भजन गायक राहुल सोनी, अंकित शर्मा, मोहित मराठा, कृष्णा बैरागी, नितिन पंवार, सुनील सोनी, अभिषेक नागोरा, कन्हैयालाल लक्ष्कार,  विजय सेन, रोहित अग्रवाल, पियूष सेन, दीपक ओझा ने बाबा के भजन 'किस्मत वालों के घर में श्याम आता है, म्हारो खाटू श्याम प्यारो-प्यारो लागे.... सेठो का सेठ है निराला, अपना तो सेठ है खाटू वाला... आयो रे सावलिया सरकार, रूपारो नीले घोडो पर चढकर... दिना नाथ मेरी बात, आकर झासी लेकर... देखो बाबा की नगरी में केसर चंदन को छिडकाव... मे तुम संग होली खेलुंगी, तुम संग...प्यारासा मुखडा तेरा, मेरा खाटू श्याम प्यारा... रंग मत डालो रे मेरे सावलिया के गुजरिया मारे रे... श्याम तुझे मिलने का बहाना है, अपना रिश्ता पुराना है...मंदिरो में उडेरे गुलाल, श्याम थारा मंदिरो में... पार कराते हो सब जग को, हमें भी पार करा दो...रामा रामा रटते रटते, बित रही है उमरिया... होली खेले रघुवीरा.....होली आई रे कन्हाई रे.. सहित एक से बढकर एक भजनो के साथ ईत्र व फुलो की वर्षा की गई। भजनो की शानदार प्रस्तुतियां से पुरा पांडाल श्याममय होकर झूम उठा। भजन संध्या देर रात तक चली। इस अवसर पर पंडित दिनेश शर्मा, यशोदा देवी, पंडित संजय भारद्वाज, कृष्णा बैरागी, मंगिलाल पुरोहित, पुष्पा सोनी सहित नगर की धर्मप्रेमी जनता उपस्थित रही।


image
नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |