नीमच । रंग रंगीला फाग महोत्सव के पांच दिवसीय महोत्सव की पावन श्रृंखला में बुधवार को हारे के सहारे बाबा खाटू श्याम का आज शाही श्रृंगार हुआ। प्राचीन श्री श्याम मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित गोपाल कृष्ण शर्मा ने बताया कि बुधवार 20 मार्च को प्राचीन खाटू श्याम बाबा मंदिर को कोलकाता एवं दिल्ली से मंगाए गए विशेष फूलों से श्रृंगारित किया गया। 20 मार्च एकादशी को सांय काल 7 बजे सुखे मेवों काजू ,बादाम, दाख पिस्ता से अलौकिक शाही श्रृंगार और आरती आयोजित की गई।शाही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जनसेलाब उमड़ा, इसके साथ ही21 मार्च द्वादशी को प्रातः 8 बजे मंदिर परिसर से तो श्याम बाबा की पावन ज्योत आयोजित होगी । कार्यक्रम को लेकर प्राचीन खाटू श्याम मंदिर के बाहर आकर्षण साथ सजा की गई इसी श्रृंखला में भव्य तीन मंजिला प्रवेश द्वार सजाया गया जिसमें श्री कृष्ण अर्जुन को महाभारत युद्ध के समय जैसे हम कर्म करते हैं वैसे ही फल मिलते हैं... भागवत गीता उपदेश देते , राधा कृष्ण और भक्ति करते कृष्ण और शीश के दानी बाबा खाटू श्याम का चित्र भव्य फूलों आकर्षक रंग बिरंगी दुधिया रोशनी से सजाया गया।