मां दुर्गा की अराधना के महापर्व नवरात्रि की शुरुआत 13 अप्रैल मंगलवार से हो चुकी है। रामनवमी के दिन 21 अप्रैल को इस महापर्व का समापन होगा। इस दौरान मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा करने से सारे दुख, संकट दूर होते हैं। जीवन की समस्याएं दूर करने के लिए भी नवरात्रि में कई तरह के उपाय कर सकते हैं। मान्यता है कि नवरात्रि में किए गए उपाय बहुत जल्दी कारगर होते हैं। नवरात्रि खत्म होने से पहले अगर आप वास्तु से जुड़े ये आसान उपायों करते हैं तो न सिर्फ घर का वास्तु दोष दूर होगा, बल्कि मां की कृपा और आशीर्वाद से घर में सुख-शांति और समृद्धि भी आएगी।
1. आम और अशोक के पत्तों का बंदनवार घर के मुख्य दरवाजे पर लगाएं। ऐसा करने से घर के अंदर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है और घर में सकारात्मकता आती है।
2. नवरात्रि में कन्या पूजन करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने से घर का वास्तु दोष दूर होता है और सुख-समृद्धि आती है। जहां तक संभव हो घर में नवरात्रि के हर दिन कन्या पूजन करें। अगर ऐसा संभन न हो तो तो अष्टमी और नवमी के दिन अवश्य कन्या पूजन करें।
3. घर के मुख्य द्वार पर मां लक्ष्मी के पैरों के चिन्ह लगाएं। इन पद चिन्हों को बेहद शुभ माना जाता है। बस इस बात का ख्याल रखें कि मां लक्ष्मी के पैरों की दिशा घर के अंदर की तरफ होनी चाहिए।
4. घर के मुख्य दरवाजे पर ऊं या स्वास्तिक का चिह्न बनाएं। स्वास्तिक का चिह्न बनाते समय यह ध्यान रखें कि ऊं का चिह्न उत्तर या पूर्व दिशा की ओर ही बना हो।