कोरोना का कहर, इंदौर में हर छठा सैंपल निकल रहा कोरोना पॉजिटिव
Report By: नीमच खबर डेस्क | 12, Apr 2021
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

इंदौर मे अब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शहरवासीयो के लिऐ भारी पड़ रही है। इस माह अप्रैल के 11 दिन में ही 9 हजार से ज्यादा संक्रमित शहर में मिल चुके हैं। चिंता की बात यह भी है कि किसी समय 95 प्रतिशत से ऊपर चल रही रिकवरी दर भी इन 11 दिनों में लुडककर 59 प्रतिशत पर आ गई है। आठ हजार संक्रमित शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। मरीजों के दवाब के चलते अस्पतालों की सांसे भी फूलने लगी हैं। उनके पास मरीजों को देने के लिए न बेड हैं न आक्सीजन। विशेषज्ञ मान रहे हैं कि कोरोना का पीक अभी आना बाकी है। अभी शहर में रोजाना 900 से एक हजार के बीच संक्रमित मिल रहे हैं। जैसे-जैसे हम पीक की तरफ बढेंगे यह संख्या भी बढ़ने लगेगी।

अप्रैल के 11 दिनों में शहर में संक्रमण की दर 15 प्रतिशत के आसपास रही है। यानी औसतन हर छठा सैंपल संक्रमित मिल रहा है। इन 11 दिनों में संक्रमित हुए 9125 लोगों के मुकाबले सिर्फ 5373 ही ठीक हो सके हैं। यानी रिकवरी की दर भी 59 प्रतिशत से कम है। किसी समय यह 95 प्रतिशत से ऊपर चल रही थी। पिछले 11 दिनों में 43 मरीज कोरोना की वजह से दम तोड़ चुके हैं। हालांकि मुक्तिधामों के आंकडों के मुताबिक यह संख्या कहीं ज्यादा है।



नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |