बबलू माली सरवानिया महाराज, जावद विकासखंड संयोजक नियुक्त
Report By: Desk | 21, Jun 2020
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

सरवानिया महाराज ! ग्रामीण प्रतिभा प्रोत्साहन मंच मध्यप्रदेश द्वारा संचालित सार्थक प्रयास फाउन्डेशन जिला नीमच संस्था रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है इसी तारतम्य में फाउंडेशन के रचनात्मक आयोजनों की सफल संचालन और गतिविधि का व्यापक प्रचार प्रसार हो सहित क्षेत्र की प्रतिभाएं सहभागी बनें, इसलिये कार्यकारिणी का विस्तार निरन्तर जारी है। इसी दृष्टि से सार्थक प्रयास फाउन्डेशन जिला नीमच के चेयरमैन दिलीप पाटीदार जावी ने बबलू माली सरवानिया महाराज को जावद विकासखंड संयोजक नियुक्त किया है। श्री माली ने पूर्व में जावद तहसील मीडिया प्रभारी का दायित्व कुशलता पूर्वक निर्वहन किया। फाउंडेशन चेयरमैन श्री पाटीदार ने बताया कि मंच के मार्गदर्शन में फाउंडेशन द्वारा प्रतिभा सम्मान, रांगोली, चित्रकला, एकल, दलीय, बौद्धिक प्रतियोगिताऐं, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, रक्तदान जागरूकता एवं रक्तदान शिविर, कृषक संगोष्ठी, योग, प्राणायाम एवं आध्यात्मिक शिविर, पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम, जल संरक्षण एवं संवर्धन संगोष्ठी का वार्षिक कार्ययोजना अनुसार आयोजन किया जाता है।


नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |