अज्ञात कारणों के चलते 16 वर्षीय युवती ने फासी लगाई, मौत
Report By: Desk | 24, May 2020
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

सरवानिया महाराज। जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर सरवानिया महाराज ग्राम में एक 16 वर्षीय युवती ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार नीमच जावद थाना क्षेत्र के सरवानिया महाराज में आज 16 वर्षीय यूवती ने फांसी लगाकर अपने ही घर में आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही सरवानिया पुलिस टीम मौके पर पहुंची आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया वही पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भिजवाया।


नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |