बच्ची का हुआ जन्म, नाम रखा गया कोरोना
Report By: Desk | 26, Mar 2020
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

आज कोरोना से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ। लेकिन इस बीच एक घर बच्चे की किलकारियों से गूंज उठा है। जिसका नाम परिवार ने कोरोना रखा है। सुनने में अजीब लगेगा कि आखिर जिस कोरोना ने पूरी दुनिया में हजारों की जान ले ली है और लाखों लोग इसकी चपेट में, उस पर एक बच्चे का नाम कोई कैसे रखा सकता है। लेकिन ऐसा हुआ है वह भी सीएम योगी के गृहजनपद गोरखपुर में। यहां कौड़ीराम कस्‍बे के सोहगौरा गांव के रहने वाले बबलू त्रिपाठी की पत्‍नी रागिनी त्रिपाठी को रविवार सुबह जनता कर्फ्यू के बीच प्रसव पीड़ा हुई। महिला के देवर व पेशे से इंजीनियर नीतेश राम त्रिपाठी ने रागिनी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसने दोपहर 12.20 बजे एक बच्‍ची को जन्‍म दिया। परिवार के सदस्‍यों ने उसका नाम कोरोना रखने का फैसला किया है।

परिजनो का कहना है कि परिवार में लक्ष्‍मी आई है। और यह शुभ काम जनता कर्फ्यू का दिन हुआ है। ऐसे में बच्ची के लिए कोरोना से अच्‍छा नाम हो ही नहीं सकता। बच्ची के चाचा ने कहा कि इस वायरस ने हमें अच्छी आदतों को अपनाने के लिए प्रेरित किया है। साथ ही पूरी दुनिया एकजुट भी हुई है। बच्ची का इससे अच्छा कोई और नाम नहीं हो सकता है। उन्‍होंने कहा- मैं समाज को ये संदेश देना चाहता हूं कि, मुश्किल घड़ी में भी सकारात्‍मक सोच के साथ इससे निजात पाया जा सकता है। यही वजह है कि उन्‍होंने बच्‍ची का नाम कोरोना रखा है। चाचा नितेश ने बताया कि उनके बड़े भाई बाहर रहते हैं। आपको बता दें कि पूरे देश में 21 दीवसीय लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। जो 14 अप्रैल तक लागू रहेगा।


नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |