विदेशो से ड्रग्स मंगवाकर सप्लाई करने वाला बी.टेक छात्र गिरफ्तार...
Report By: | 22, Feb 2020
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

जयपुर। इनमें एक इंजीनियररिंग छात्र भी शामिल है। जो कि विदेशो से ड्रग्स मंगवाकर राजस्थान में सप्लाई कर रहा था। यहां खरीददार इस ड्रग्स को 'स्वर्ग का टिकट' नाम से कहकर मांगते है। पुलिस का दावा है कि इस तरह की विदेशी ड्रग्स पहली बार पकड़ में आई है। एडिशनल पुलिस ​कमिश्नल अशोक कुमार गप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गौरव सोनी है। वह सुंदर नगर, जवाहर सर्किल जयपुर में रहता है। वह बीटेक का छात्र है। उसके कब्जे से विदेशी ड्रग्स एलएसडी के सात टिकट बरामद किए है। एक टिकट करीब 10 हजार रूपए कीमत का बताया जा रहा है। जिसका ​सेवन बड़े घरों के युवक—युवतियां हाई—प्रोफाइल पार्टियों में करते है। 

विदेशो में बिकती है। इस तरह की ड्रग्स, पुष्कर ले जा रहा था छात्र 

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि यह ड्रग्स अमेरिका, ग्रीस, नीदरलैंड, जर्मन में मिलती है। ऐसे में आरोपी गौरव सोनी इस ड्रग्स को डाक टिकट के जरिए विदेशो से भारत में मंगवाता है। ये ड्रग्स कुछ साल पहले दिल्ली में चलती थी। तस्कर इसे दलाईलामा , सनसाइन के नाम कोड वर्ड नाम से पुकारते है। गौरव सोनी नशे की इन टिकट को लेकर पुष्कर जाने की तैयारी कर रहा था। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस ने गौरव को पकड़ लिया। 


image
नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |