बेकाबू स्कूल बस दीवार तोड़ घर में घुसी...
Report By: | 15, Feb 2020
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

छोटी सादड़ी। शुक्रवार को नगर के रावण मगरी स्थित किड्स प्लेनेट विद्यालय की बस बेकाबू होकर दीवार तोड़ कर घर में जा घूसी। इस दुर्घटना में बच्चों को मामुली चोटें आई है। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर तहसीलदार सहित पुलिस मौके पर पहुंचा और कार्यवाही की। विद्यालय अपनी गलती से पल्ला झाड़ता हुआ नजर आया। एंबुलेंस आने पर भी उसे रवाना कर दिया गया और कहा गया कि कुछ मामला नहीं है। और किसी बच्चें को चोटें नहीं आई। तहसीलदार एवं पुलिस प्रशासन के पहुंचने पर छात्रों को प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी चिकित्सालय में ले जाया गया। जहां छात्रों का प्राथमिक उपचार किया गया। जब तक पुलिस प्रशासन नहीं आया तब तक विद्यालय प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की, सहायता चोटिल छात्रों को नहीं दी गई। वही यह अपनी गलती से पल्ला झाड़ते हुए नजर आए। विद्यालय में आए दिन इस प्रकार की कमियां देखने को मिलती है। हादसा होने के बाद आसपास के मोहल्ले वाली और रहवासी यहां एकत्रित हो गए और विद्यालय प्रशासन के उपर सख्त कारवाई के लिए अड़े रहे । 

लोग बोले, खटारा हो गई है बस, नई लगाने की जरूरत :— लोगो ने मौके पर स्कूल प्रबंधन के लोगो को खरी—खोटी सुनाते हुए खटारा स्कूल बस हटाकर नई बस लगाने की मांग की। इसके बाद आक्रोशित लोग दशहरा मैदान स्थित विद्यालय के सामने एकत्रित हो गए। बस चालक के विरूद्ध पुलिस प्रशासन से जमकर शिकायत करने लगे। इस पर पुलिस ने कार्रवाई की। पहले भी 2018 में भी इसी विघालय की खटारा बसों द्वारा एक एक्सीडेंट हुआ था जिसमें कई छात्रों को गंभीर चोट आई थी। और प्रशासन द्वारा चालक के शराब के नशे में होने का भी स्पष्ट किया गया था। उसी जुर्म के लिए चालक को एक बार जेल भी जाना पड़ा था।


image
नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |