आरसीबी की टीम को शुरूआती 8 मैचों के दौरान केवल एक मैच में जीत मिली थी लेकिन इसके बाद लागातर 6 मैच जीतकर आरसीबी ने प्लेऑफ में किया क्वालीफाई...
Report By: विवेक बैरागी | 22, May 2024
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल इतिहास का सबसे जबरदस्त कमबैक कर ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया। आरसीबी की टीम को शुरूआती 8 मैचों के दौरान केवल एक मैच में जीत मिली थी लेकिन इसके बाद लागातर 6 मैच जीतकर आरसीबी ने प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया। अब आरसीबी एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम का सामना करेगी। आईपीएल का खिताब जीतने से बेंगलुरु की टीम केवल तीन कदम दूर है। इस समय आरसीबी विजय रथ पर सवार है। ऐसे में उम्मीद है कि एलिमिनेटर मैच में भी बेंगलुरु की की टीम का जलवा देखने को मिलेगा। आरसीबी के इस कमबैक में कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिसने हार न मानते हुए टीम के मनौबल को हाई रखा, जिसका फायदा टीम को मिला।


नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |