रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल इतिहास का सबसे जबरदस्त कमबैक कर ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया। आरसीबी की टीम को शुरूआती 8 मैचों के दौरान केवल एक मैच में जीत मिली थी लेकिन इसके बाद लागातर 6 मैच जीतकर आरसीबी ने प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया। अब आरसीबी एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम का सामना करेगी। आईपीएल का खिताब जीतने से बेंगलुरु की टीम केवल तीन कदम दूर है। इस समय आरसीबी विजय रथ पर सवार है। ऐसे में उम्मीद है कि एलिमिनेटर मैच में भी बेंगलुरु की की टीम का जलवा देखने को मिलेगा। आरसीबी के इस कमबैक में कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिसने हार न मानते हुए टीम के मनौबल को हाई रखा, जिसका फायदा टीम को मिला।