प्रेमिका के फांसी लगाने के बाद प्रेमी ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान
Report By: | 23, Jul 2021
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

पहले प्रेमीका ने जीवन लीला समाप्त की फिर बादमे प्रेमी ने भी। आपको बतादे कि इंदौर मे लड़की के फांसी लगाने के बाद उसके प्रेमी ने शुक्रवार को ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी। मामला शहर के हीरानगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक रविदास नगर निवासी 23 साल की काजल कोटवाल ने गुरुवार रात को फांसी लगा ली थी। शुक्रवार को उसके प्रेमी देवेन्द्र श्रीरसागर ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। दोनों एक ही क्षेत्र में रहते थे


नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |