मुरैना। मुरैना जिले के दो थाना क्षेत्रों में सोमवार रात को ग्रामीणों ने शराब पी थी, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गयी और मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। आठ लोग गंभीर रुप से बीमार हो गये। बीमार लोगों को बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों ने शवों को सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुरैना की बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखदायी घटना है। मामले की जांच जारी है, जो भी दोषी होंगे, वो छोड़े नहीं जायेंगे। हम कठोर कार्रवाई करेंगे।