जहरीली शराब से 12 की मौत...
Report By: | 12, Jan 2021
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

मुरैना। मुरैना जिले के दो थाना क्षेत्रों में सोमवार रात को ग्रामीणों ने शराब पी थी, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गयी और मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। आठ लोग गंभीर रुप से बीमार हो गये। बीमार लोगों को बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों ने शवों को सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुरैना की बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखदायी घटना है। मामले की जांच जारी है, जो भी दोषी होंगे, वो छोड़े नहीं जायेंगे। हम कठोर कार्रवाई करेंगे। 


नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |