बैतूल। बैतूल जिले में सोने की गिन्नी और बिस्किट बताकर नकली बेचकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है। बैतूल के पारधी ढाना में पीतल की गिन्नी और बिस्किट बनाने का काम किया जाता था। पुलिस ने आरोपितों को पीतल की प्लेट, कटर एवं अन्य सामान मुहैया कराने वाले व्यापारी को भी गिरफ्तार किया है। हालांकि गिरोह का मुख्य सरगना पुलिस के शिकंजे से अभी तक बाहर है।
आरोपितों के द्वारा सुनियोजित ढंग से लोगों को यह बताते थे कि उन्हें गड़ा हुआ धन मिला है इसे बेचना है। नमूने के रूप में असली सोने की गिन्नियां देते थे। इनके झांसे में आकर लोग सोना खरीदने का सौदा कर लेते हैं। चयनित स्थान पर गिरोह के सदस्य खरीददार को बुलाकर रकम लेकर नकली गिन्नियां थमा देते थे और पुलिस के आने का खतरा बताकर तत्काल वहां से चले जाते थे। इसके बाद आरोपी तुरंत निकल जाते थे।