सोने की बताकर पीतल की गिन्न‍यां और बिस्किट बेचने वाला गिरोह पकड़ाया..
Report By: | 06, Jan 2021
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

बैतूल। बैतूल जिले में सोने की गिन्नी और बिस्किट बताकर नकली बेचकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है। बैतूल के पारधी ढाना में पीतल की गिन्नी और बिस्किट बनाने का काम किया जाता था। पुलिस ने आरोपितों को पीतल की प्लेट, कटर एवं अन्य सामान मुहैया कराने वाले व्यापारी को भी गिरफ्तार किया है। हालांकि गिरोह का मुख्य सरगना पुलिस के शिकंजे से अभी तक बाहर है।

आरोपितों के द्वारा सुनियोजित ढंग से लोगों को यह बताते थे कि उन्हें गड़ा हुआ धन मिला है इसे बेचना है। नमूने के रूप में असली सोने की गिन्नियां देते थे। इनके झांसे में आकर लोग सोना खरीदने का सौदा कर लेते हैं। चयनित स्थान पर गिरोह के सदस्य खरीददार को बुलाकर रकम लेकर नकली गिन्नियां थमा देते थे और पुलिस के आने का खतरा बताकर तत्काल वहां से चले जाते थे। इसके बाद आरोपी तुरंत निकल जाते थे।


नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |