मोदीजी ने में जारी किया 100 रुपये का सिक्का..
Report By: | 12, Oct 2020
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वर्चुअल समारोह के माध्यम से, राजमाता विजया राजे सिंधिया के सम्मान में 100 रुपये का सिक्का जारी किया। उनके जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में वित्त मंत्रालय द्वारा दिया गया विशेष सिक्का जारी किया जा रहा है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजमाता विजया राजे सिंधिया 100 वीं जयंती के अवसर पर 100 रुपये का सिक्का जारी किया। पीएम ने कहा, राजमाता विजयाराजे सिंधिया एक निर्णायक नेता और कुशल प्रशासक थीं। 



नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |