BIG NEWS>> लॉकडाउन में घबराएं नहीं, यह जरूरी सामानों की दुकानें चालू रहेंगी, देखें पूरी लिस्‍ट
Report By: desk | 24, Mar 2020
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए आज एक बड़ा ऐलान करते हुए 21 दिनों तक के संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। इसे सुनकर कई शहरों में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। किराना, सब्‍जी, दूध, दवा, पेट्रोल लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है। लेकिन सरकार ने स्‍पष्‍ट किया है कि जरूरी सामान इन 21 दिनों में बाजार में उपलब्‍ध रहेंगे। किसी भी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको बता रहे हैं सरकार की गाइडलाइन। जानिये कितने तरह की जरूरी दुकानें, सेवाएं चालू रहेंगी। देखें पूरी लिस्‍ट।

21 दिनों तक ये बंद रहेंगे-

1. सभी सरकारी ऑफिस (केंद्र और राज्य दोनों)

2. सभी व्यापारिक और प्राइवेट संस्थान भी बंद रहेंगे

3. सभी इंडस्ट्रियल यूनिट्स भी बंद रहेंगी बस आवश्यक वस्तुओं का

उत्पादन करने वाली को छोड़कर

4. सभी यातायात के साधन एयर, रेल, रोडवेज़ बंद रहेंगी

5. होटल, लॉज, रेस्टोरेंट्स भी बंद रहेंगे

6. सभी शैक्षिक संस्थान (स्कूल/कॉलेज/यूनिवर्सिटी), ट्रेनिंग और रिसर्च

इंस्टिट्यूट, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे

7. पूजा के सभी स्थल- मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारा-चर्च सब के सब

8. सभी तरह के सामाजिक-राजनैतिक-स्पोर्ट्स-एंटरटेनमेंट, अकादमिक,

धार्मिक समारोह और आयोजन बंद होंगे

9. किसी की मौत हुई हो तो भी अधिकतम 20 लोगों से ज़्यादा भीड़ की अनुमति नहीं

यह खुले रहेंगे:

1. राशन/किराना की दूकान, फल-सब्जियों की दुकानें

2. मेडिकल स्टोर, क्लिनिक, नर्सिंग होम, एम्बुलेंस सेवाएँ

3. बैंक, एटीएम, इंटरनेट सर्विसेज, दूर संचार

4. खाना, दवाएं और मेडिकल इक्विपमेंट की ई-कॉमर्स की सुविधाएँ

5. पोस्ट ऑफिस, पेट्रोलपंप/CNG/PNG/LPG की सुविधाएँ

6. बिजली, पानी, सैनिटेशन

7. पुलिस, होमगार्ड, सिविल डिफेंस, फायर इमरजेंसी, आपदा प्रबंधन

8. जीवन की आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन की यूनिट

इन सेवाओं पर रोक नहीं

सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक, स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं पर रोक नहीं रहेगी और दवा की दुकानें यानी मेडिकल स्‍टोर, मेडिकल इक्विपमेंट की दुकानें, पैथ लैब और राशन की दुकानें खुली रहेंगी... यानी अस्पताल, डिस्पेंसरी, क्लीनिक, नर्सिंग होम खुले रहेंगे। यही नहीं लोगों को डॉक्टर के यहां जाने और अस्‍पताल से घर आने की छूट होगी। पेट्रोल, सीएनजी, एलपीजी, पीएनजी जैसी जरूरी सेवाओं पर भी रोक नहीं लगेगी।

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि पेट्रोल, सीएनजी, एलपीजी, पीएनजी CNG, LPG, PNG जैसी जरूरी सेवाओं पर भी रोक नहीं लगेगी। यही नहीं बिजली उत्‍पादन, बिजली वितरण भी निर्बाध जारी रहेगा और विद्युत विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों को भी काम पर जाने की इजाजत होगी। यही नहीं प्राइवेट सिक्‍योरिटी सेवाएं भी जारी रहेंगी।

इनका उत्‍पादन नहीं होगा बंद

सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी उद्योग और कल कारखाने बंद रहेंगे। हालांकि, जरूरी सामानों का उत्‍पादन करने वाली इकाइयों को अपवाद के दायरे में रखा गया है। उत्‍पादन इकाइयों को भी अपवाद की श्रेणी में रखा गया है लेकिन इसके लिए राज्‍य सरकार से इजाजत लेनी होगी।

मंत्रालयों, सरकारी विभागों, राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के लिए निर्देश

1.भारत सरकार के सभी कार्यालय, स्वायत्त एवं अनुषंगी इकाइयां और सरकारी कंपनियां बंद रहेंगी।

इन्हें रहेगी छूट : रक्षा, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, राजस्व, सीएनजी, पीएनजी, एलपीजी, पेट्रोलियम जैसी जन सुविधाएं, आपदा प्रबंधन, ऊर्जा, डाकघर, राष्ट्रीय सूचना केंद्र, चेतावनी एजेंसियां

2.राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों के कार्यालय, स्वायत्त एवं अनुषंगी इकाइयां, कंपनियां बंद रहेंगी।

इन्हें रहेगी छूट : क - पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन एवं आपात सेवाएं, आपदा प्रबंधन एवं जेल ख - जिला प्रशासन एवं राजस्व ग - बिजली, पानी एवं सफाई घ - नगर निकाय - केवल स्वच्छता एवं जलापूर्ति आदि से संबंधित अनिवार्य कर्मचारी उपरोक्त दोनों श्रेणियों में बताए गए कार्यालय न्यूनतम कर्मचारियों के साथ काम करेंगे। अन्य सभी कार्यालय केवल वर्क फ्रॉम होम कराएंगे।

3. अस्पताल एवं संबंधित चिकित्सा इकाइयां, उनके विनिर्माण एवं वितरण से जुड़ी इकाइयां, केमिस्ट, डिस्पेंसरी, नर्सिंग होम, एंबुलेंस एवं इनके आवागमन आदि कायोर् में जरूरी परिवहन चलते रहेंगे। इनके सहयोग के लिए जरूरी पैरा मेडिकल स्टाफ व अन्य को भी अनुमति रहेगी।

4. वाणिज्यिक एवं निजी कंपनियां बंद रहेंगी।

इन्हें रहेगी छूट : क-दुकानें, पीडीएस के तहत चलने वाली राशन दुकानें, खाने-पीने, दूध, रसोई के सामान आदि से संबंधित दुकानें। हालांकि, लोगों को घरों से कम से कम निकलना पड़े, इसके लिए जिला प्रशासन होम डिलीवरी को बढ़ावा देगा। ख -बैंक, इंश्योरेंस ऑफिस, एटीएम ग -प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया घ -दूरसंचार, इंटरनेट, ब्रॉडकास्ट एवं केबल सर्विस। आवश्यक सेवाओं से जुड़ी आइटी इकाइयां, हालांकि यथासंभव वर्क फ्रॉम होम।

5. ई-कॉमर्स के जरिये खाद्य पदार्थ, दवा, मेडिकल उपकरण समेत आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी।

इस दौरान जिसे जो सामान मिला वह उसे खरीदता चला गया। स्थिति यह हो गई कि 21 दिनों के हिसाब से लोगों ने कहीं ज्यादा मात्रा में सब्जियां खरीद ली। आलू, प्याज सहित राशन की कई बोरियां लोगों ने खरीद ली। हालत ऐसी हो गई कि दुकानदारों ने अपनी दुकान के शटर गिरा दिए। रात 10:30 के दौरान बाजार में यही स्थिति बनी रही। इस दौरान राशन के अलावा मिल्क पार्लर और मेडिकल स्टोर में भी काफी भीड़ जुटी रही। हालांकि 21 दिनों के लॉक डाउन के दौरान जरूरत के सामानों की दुकानों को खोलने की छूट मिली है। इसके बावजूद लोगों में इस कदर आपाधापी मची रही कि वह अपनी जरूरत के सामान लेने बाजार में देर रात तक डटे रहे।


नीमच खबर मे आपका स्वागत है। समाचार एवं विज्ञापन के लिऐ सम्पर्क करे— 9425108412, 9425108292 व khabarmp.in@gmail.com पर ईमेल करे या आप हमारे मिनु मे जाकर न्यूज़ अपलोड (Upload News) पर क्लिक करे व डायरेक्ट समाचार अपलोड करे व हमे उसका स्क्रीनशॉट भेजे |